Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेल द्वारा बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाने वाला है. वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) में पैसेंजर सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा थ्यान रखा गया है. लोको कैब को बेहतर बनाया गया है, साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है.
कैसे हैं वंदे भारत स्लीपर कोच?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोटोटाइप में 16 कोच हैं, जिसमें 611 बर्थ वाले 11 AC 3-टियर कोच, 188 बर्थ वाले चार AC 2-टियर कोच और 24 बर्थ वाला एक AC फर्स्ट क्लास कोच शामिल है. भारतीय रेलवे और BEML ने इस बात पर जोर दिया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में ग्लोबल लेवल की सर्विसेज हैं. रेलवे ऑफिशियल ने कहा कि यह यूरोपीय मानकों के बराबर यात्री अनुभव प्रदान करती है, जो भारत की रेल क्षमताओं में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक और इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस ट्रेन में USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलूरु में उत्पादन इकाई का दौरा किया और वहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे. रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर के उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया.